उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई

उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई

Aug 1, 2025 - 12:59
 0  31
उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई

लखनऊ । समतावादी यूनाइटेड कायस्थ मोर्चा यूपी के तत्वाधान में उपन्यास  सम्राट ,हिंदी निबंधकार प्रगतिशील समाजवादी विचारक मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती जापलिंग रोड लखनऊ में ए के श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मनाई गई। मुंशी प्रेमचंद की फोटो पर माल्यार्पण करते हुए  मोर्चा के संस्थापक संरक्षक  एवं रालोद के राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार लाल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रेमचंद जी भारत के टॉलस्टाय थे।वह किसानों मजदूरों की।आवाज थे।समतामूलक समाज के प्रबल पक्षधर थे।गंगा  यमुनी संस्कृति को मानने वाले थे। अध्यक्ष श्री ए के श्रीवास्तव ने कहा कि वह प्रगतिशील विचारक और सच्चे कलम के सिपाही थे। बेहद ईमानदार और सत्य अहिंसा के अनुयायि थे।कोषाध्यक्ष श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि  मुंशी प्रेमचंद सच्चे देश भक्त निर्भय पत्रकार थे।श्री आलोक श्रीवास्तव पत्रकार ने कहा कि देश की गरीब जनता को आजादी के आंदोलन में जगाने में उनका बहुत योगदान था।समतावादी विचारक मोर्चा के महामंत्री इंद्र प्रकाश ने कहा कि गांव गरीब मजदूर किसान की आवाज उनके कहानी में मिलती है कार्यक्रम में मुनिश श्रीवास्तव रजनीश श्रीवास्तव राज कुमार श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow