जनता दल सेक्युलर के प्रदेश कार्यालय मे मना दलाई लामा का 90 वाॅ जन्म दिवस

जनता दल सेक्युलर के प्रदेश कार्यालय मे मना दलाई लामा का 90 वाॅ जन्म दिवस

Jul 8, 2025 - 09:29
 0  8
जनता दल सेक्युलर के प्रदेश कार्यालय मे मना दलाई लामा का 90 वाॅ जन्म दिवस

लखनऊ। जनता दल सेकुलर के प्रदेश कार्यालय दारुलशफा, लखनऊ में दलाई लामा का 90वाँ जन्म दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम भारत तिब्बत मैत्री संघ के नेता एवं जनता दल सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह ने दलाई लामा के चित्र पर तिलक लगाकर अपनी श्रृद्धा प्रकट की और उनकी लम्बी आयु की कामना की।

अपने वक्तव्य में श्री सिंह ने कहा कि दलाई लामा की नियुक्ति मे किसी अन्य का हस्तक्षेप कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यह निर्णय तिब्बती बौद्ध धर्म की मान्यताओं के अनुरूप ही किया जाना उपयुक्त होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 1959 में कलकत्ता में भारत तिब्बत मैत्री संघ का एक विशाल सम्मेलन हुआ था जिसमें जय प्रकाश नारायण और डा० लोहिया की विशेष उपस्थिति रही। गांधी, लोहिया और जय प्रकाश नारायण ये तीनों नेता तिब्बत के भारत में विलय के पक्षधर थे। विलय का प्रस्ताव लेकर दलाई लामा भारत आये। वर्ष 1953 में आचार्य नरेन्द्र देव जी के नेतृत्व में जय प्रकाश नारायण, डा० लोहिया और यूसुफ मेहर अली ने नेहरू जी से विलय प्रस्ताव मानने के लिये अनुरोध किया परन्तु कई बार दलाई लामा के प्रस्ताव के बावजूद तिब्बत का भारत में विलय नहीं हो सका और 1959 में चीन ने तिब्बत पर कब्जा कर लिया। इसके बाद 1962 में नेहरू जी को भी धोखे में रखकर चाइना ने भारत पर आक्रमण कर भारत की जमीन को हड़पने का कार्य किया। आज वहाँ की संस्कृति, पर्यावरण व रीति-रिवाजों को नष्ट किया जा रहा है। भारत तिब्बत की आजादी का पक्षधर है।

उक्त अवसर पर श्री जगदीश राय, श्री हरेन्द्र नाथ सिंह, सलीम खां, (तराई विकास मोर्चा से), इश्तियाक अहमद, राहुल सिंह, शिव कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश पाण्डेय, सुभाष निषाद, संजय गौड़, सुधीर श्रीवास्तव, आर०पी० निषाद आदि दलाईलामा के जन्मदिवस के अवसर पर उपस्थित हुए। अन्त में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । उक्त जानकारी प्रदेश प्रवक्ता श्री राहुल सिंह ने दी  ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow