आदर्श ग्राम पंचायत बांसा को मिला मुख्यमंत्री अवार्ड 

आदर्श ग्राम पंचायत बांसा को मिला मुख्यमंत्री अवार्ड 

Apr 17, 2025 - 12:24
 0  53
आदर्श ग्राम पंचायत बांसा को मिला मुख्यमंत्री अवार्ड 

राजा नरपति सिंह स्मारक पर रुइया गड़ी पे उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आदर्श ग्राम पंचायत बांसा को cm अवार्ड देकर व 3500000रुपया की चेक देकर सम्मानित किया बताते चले अक्टूबर मंथ में cm अवार्ड के लिए ब्लॉक स्तर  से ऑन लाइन अपलाई होता जिसमें जिले की 238 ग्राम पंचायतो ने cm अवार्ड के लिए अपलाई किया था हर जनपद से 5 ग्राम पंचायतो को अवॉर्ड मिलना होता है जिसमें 100 no ki  कठिन परीक्षा होती है जिसमें पहले चरण में ब्लॉक कमेटी जांच करके    जिला स्तर पर फॉरवर्ड करती है उसके बाद जनपद स्तरीय जांच कमेटी गठित की जाती है जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी जांच करके जिलाधिकारी को अनुमोदन के लिए देते है जिला अधिकारी महोदय निदेशालय पंचायती राज को फॉरवर्ड करते है निदेशालय से ग्राम पंचायत बांसा को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ उक्त राशि से गांव के लिए 1 बरात घर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, cc टीवी कैमरा, ओपन जिम ,वाई फाई ग्राम पंचायत का सुन्दरी कारण जनता से खुली बैठक में राय लेकर आदि कराया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow