भारतीय किसान यूनियन अंबावता का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविंद्रालय चारबाग लखनऊ में संपन्न हुआ

भारतीय किसान यूनियन अंबावता का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविंद्रालय चारबाग लखनऊ में संपन्न हुआ

Apr 24, 2025 - 08:34
 0  221
भारतीय किसान यूनियन अंबावता का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविंद्रालय चारबाग लखनऊ में संपन्न हुआ

लखनऊ । भारतीय किसान यूनियन अंबावता का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविंद्रालय निकट चारबाग लखनऊ में संपन्न हुआ जिसमें हजार लोग उपस्थित हुए थेकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावताने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि .सभी लोग संगठन को मजबूत करें तथा सभी जिला अध्यक्ष सदस्यता अभियान मजबूती से अपने-अपने जिला में चलाएं तथा उन्होंने कहा किसान विरोधी डबल इंजन की सरकार को जल्दी बदलने का काम किसान करेंगे विशिष्ठ अतिथि शिवकुमार  कक्का ने किसानों को किसान आयोग के बारे में जानकारी दी तथा सरकार द्वारा किसानों के विरुद्ध जोकानून पारित किए हैं उसके बारे में विस्तार से बताया और किसानों को जागरूक करने का कार्य किया राजस्थान के वरिष्ठ किसान  नेता दशरथ जी ने कहा कि कि किसानों को हम गांधीवादी तरीके से संघर्ष करने कातरीका बताते हैंहमने गांधीवादी तरीके से अभी तक राजस्थान के अंदर किसने की लड़ाई लड़ी है हम भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता जी के साथ हैं हर तरीके से वरिष्ठ किसान नेता एसपी सिंह लावना  ने कहाहमारा पूरा समर्थन किसानों के साथ है हम किसानो की एम एस पी गारंटी योजना को लागू करने की मांग केंद्र सरकार से करते हैं कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीस गाजी एडवोकेट ने किया तथा अध्यक्षता गंगा प्रसाद यादव ने की इस मौके पर नरेंद्र नेता जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश गौतम युवा राष्ट्रीय अध्यक्षरमन सिंह महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष बीना वर्मा राजकुमार यादव राष्ट्रीय महसचिव रुपेश शुक्ला पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र प्रधान मध्य युवा प्रदेश अध्यक्ष नासिर खान युवा प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम इसरार हाशमी राजकुमार यादव मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow