भारतीय जलवंशी महासभा ने मनाई महाराजा निषाद राज व महर्षि कश्यप की जयन्ती
भारतीय जलवंशी महासभा ने मनाई महाराजा निषाद राज व महर्षि कश्यप की जयन्ती
लखनऊ । निषाद राज चैराहा बालागंज लखनऊ में भारतीय जलवंशी महासभा उ0प्र0 के तत्वावधान में महर्षि कश्यप् एवं महाराजा निषाद राज जयन्ती समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जाॅगर्स पार्क से निषाद राज प्रतिमा तक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों समाज के व्यक्तियों ने भाग लिया, जिसकी अध्यक्षता सतीश कश्यप जी ने की। मुख्य अतिथि दयाराम निषाद जी थे कार्यक्रम में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कश्यप जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कश्यप निषाद के व्यक्तियों को एकजुट होना चाहिये तभी हम अपने अधिकार प्राप्त कर सकते हैं। महामंत्री इन्द्र प्रकाश कश्यप ;इन्दूद्ध एडवोकेट ने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा के द्वारा ही हमको अधिकार प्राप्त हो सकता है। डाॅ0 राजमोहन निषाद जी ने अपने विचार व्यक्ति करते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। अपने अध्यक्षीय भाषण में कश्यप एवं निषाद राज जयन्ती मनाई जाय, जिससे हम अपने पूर्वजों को याद कर सकें, तभी हमारे समाज का उत्थान हो सकता है। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार कश्यप जी ने किया, जिससे समाज के लागों में भारी उत्साह था तथा प्रसाद वितरण एवं विशाल भण्डारा भी आयोजित किया गया, जिससे समाज के लोगों में एक आशा की किरण जाग रही है। विजय कुमार गौड़, एड0 अजीत कश्यप, गोविन्द प्रकाश, ने अपने विचार व्यक्त किये ।
What's Your Reaction?






