आबादी की जमीन पर अवैध खनन
आबादी की जमीन पर अवैध खनन

लखनऊ के बक्शी का तालाब क्षेत्र के ग्राम नगवा मऊ कला में आबादी की जमीन पर अवैध खनन कार्य किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी बक्शी का तालाब सतीश चंद्र त्रिपाठी ने ग्राम समाज की जमीन को साफ सफाई का आदेश दिया था लेकिन ठेकेदार व उसके संबंधित भूमाफियाओं ने 9 से 10 फिट अवैध खनन कर डाला जिससे गांव के बीच में इस खनन से बनाया जा रहा तालाब की वजह से घटनाएं होंगी। इस संबंध में नव भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला का कहना है कि एसडीएम व खनन माफियाओं की मिली भगत से यह कार्य हुआ है जबकि गांव की इस जमीन पर तालाब का नक्शा भी नहीं है। अगर इस आबादी की जमीन को समतल नहीं किया गया तो 1 अगस्त को तहसील परिसर बक्शी का तालाब में धरना प्रदर्शन होगा।
What's Your Reaction?






