पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर दी गई श्रद्धांजलि
पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर दी गई श्रद्धांजलि

वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश एवं हिंदू महिला सेवा समिति के सदस्यों द्वारा लाटूश रोड स्थित होटल शिमला पैलेस पर शाम 06:00 बजे पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रंद्धाजलि दी गई। वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी राजेंन्द्र गुप्ता शिमला परिवार ने कहा कि आतंकियों द्वारा बहुत ही कायराना और नीच कृत्य किया गया है। धर्म के आधार पर किया गया यह जघन्य अपराध देश और हिंदू समाज कभी नहीं भूलेगा, यह देश की संप्रभुता पर हमला है। तथा सरकार से यह मांग की कि इस घटना के पीछे जो भी लोग शामिल हो उन्हें कठिन से कठिन सजा दी जाए। महिलाओं ने भी बहुत ही आक्रोश के साथ प्रधानमंत्री जी से निवेदन किया कि जिन महिलाओं का सुहाग छीना है ऐसे दरिंदों को अब समूल विनाश होना चाहिए।
इस अवसर पर हिंदू महिला सेवा समिति की संचालन मंत्री रीतानाथ, सलाहकार वंदना त्रिपाठी, उपाध्यक्ष निर्मला मिश्रा, नीलम वर्मा, मीडिया प्रभारी रोहित तिवारी, पत्रकार रामकृष्ण मिश्रा, संतोष वर्मा़ , समाजसेविका रुचिका अग्रवाल रूपम कसौंधन, राजू यादव, सोनू, अर्जुन कुंडन, सत्यम सहित सभी पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






