हरियाली तीज का उत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
हरियाली तीज का उत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया गया।

निपुणिका सहगल साहनी बनी हरियाली तीज क्वीन
हरियाली तीज का उत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
सेक्टर 62 स्थित ऊर्ष्मा ऊर्जा सोसायटी लेडीज ग्रुप ने 3Bros रेस्टोरेन्ट के प्रेक्षाग्रह में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन सीमा टन्डन और डॉ0 अर्चना सिंह के नेतृत्व में बड़े धूम-धाम से किया गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, रैंप वॉक, खेल , कविताएं और चुटकुलों से एक खुशनुमा माहौल बना दिया। कार्यक्रम में बहुत से प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी। प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाकर निपुणिका सहगल को तीज की रानी का खिताब देकर क्राउन पहनाकर और उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रेणु गुप्ता, मोनिका, एकता, रजनी भांबू, अंकिता, अनन्या,श्रिया, नेहा और वंदना सहित लगभग 35 से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग किया। समस्त महिलाओं ने डी0जे0 पर डांस कर के धमाल किया और एक से एक बढ़कर व्यजंनों का लुत्फ उठाया। आनन्द, एकता और साझी विरासत का यह उत्सव परम्परा और समुदाय की शक्ति को दर्शाता है।
What's Your Reaction?






