सेमको सोलर द्वारा पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना से सोलर पैनल मुक्त लगवाएं ,लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में कंपनी का खुला दफ्तर
सेमको सोलर द्वारा पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना से सोलर पैनल मुक्त लगवाएं ,लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में कंपनी का खुला दफ्तर

सुभाष निषाद
लखनऊ । सूर्य की ऊर्जा से शक्ति बिजली बिल से मुक्ति का यह स्लोगन अब साकार रूप देने के लिए पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना द्वारा सेमको सोलर कंपनी ने मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में दफ्तर खोला। इस अवसर पर कंपनी के फाउंडिंग मेंबर जे ए अंसारी, एमए सिद्दीकी, स्वामी गुलाबचंद देव जी महाराज, शिव पांडे के साथ सपोर्टिंग मैनेजिंग डायरेक्टर सेमको आनंद शर्मा ने कहा कि सेमको 2024 से ग्रीन एनर्जी पर कार्य कर रही है। कंपनी द्वारा पूरे देश में 10000 लोगों को 5 किलो वाट तक 100% फ्री सोलर लगवाने का लक्ष्य बनाया गया है साथ ही देश को प्रदूषण मुक्त बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। स्वामी गुलाब चंद्र देव जी महाराज ने कहा कि सेमको सोलर और ब्लस्ड एंड हैप्पीनेस फाउंडेशन मिलकर देश में 30000 लोगों को पीएम सोलर मित्र व पीएम सोलर सखी के रूप में रोजगार भी दे रही है। सेमको सोलर ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए ई0 वी0 चार्जिंग स्टेशन लेकर आया है जो भारत के प्रत्येक हाईवे पर हर 25 किलो वाट के रेडियस में खोले जाएंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों का भारत प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प से सेमको सोलर के साथ ब्लस्ड एंड हैप्पीनेस फाउंडेशन की संस्थापक माहेश्वरी पांडेय साकार कर रही हैं और भारत के प्रत्येक नागरिक को सदैव उजाले में रखने के साथ ही रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। कंपनी के शुभारंभ के दौरान स्वामी गुलाबचंद देव जी महाराज ने सभी का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया और उनका भी कंपनी के फाउंडिंग मेंबर जे ए अंसारी, एम ए सिद्दीकी शिव पांडेय सहित सभी लोगों को माला पहनकर स्वागत किया गया। इस दौरान आए हुए लोगों को आनंद शर्मा जी ने गिफ्ट भी प्रदान किया। सेमको सोलर कंपनी के साथ मिलकर आगे भी इसी तरह गिफ्ट प्रदान करते रहेंगे। समको सोलर कंपनी पूरे भारत में सोलर पैनल प्रदाता कंपनी है जिसका लखनऊ में फैजाबाद रोड पर कॉरपोरेट ऑफिस और ट्रांसपोर्ट नगर में प्रधान कार्यालय की शुरुआत की गई है। कंपनी द्वारा गांव-गांव तक सोलर पैनल लगवाने और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है।
What's Your Reaction?






