लोक गायक रविशंकर देहाती ने कहा की संस्कृति विभाग में कलाकारी नहीं बल्कि ठेकेदारी चल रही है
लोक गायक रविशंकर देहाती ने कहा की संस्कृति विभाग में कलाकारी नहीं बल्कि ठेकेदारी चल रही है

लखनऊ । उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा नामित कलाकारों की संख्या ज्यादा है वहीं चुनिंदा कलाकारों को विभिन्न कार्यक्रमों में संस्कृति विभाग भेजता है लेकिन जो योग्य कलाकार हैं उनकी अवहेलना हो रही है यह आरोप लोक गायक रविशंकर देहाती ने संस्कृति विभाग पर लगाया है उनका कहना है कि यहां कलाकारों की कोई कद्र नहीं है जिन्हें कुछ नहीं आता है उन्हें ज्यादातर कलाकारों के ठेकेदार मिलकर संस्कृति विभाग से कार्यक्रम मुहैया करा लेते हैं। अन्य प्रदेशों में मैं जाता हूं तो मेरा सम्मान होता है,महामहिम राज्यपाल तक सम्मान करते हैं,पर हमारे अपने प्रदेश का संस्कृति विभाग,हम जैसे कलाकारों की कोई कद्र ही नहीं करता , क्योंकि अब यहां संस्कृति विभाग में कलाकारी नहीं ठेकेदारी चल रही है,चाहे तो महाकुंभ में ले लिजिए,जो कलाकार नहीं है, जिन्हें गाने बजाने का कुछ पता ही नहीं वो भी , कलाकार बनकर मलाई काट रहे और जो कलाकार हैं,धुल फांक रहे हैं।
What's Your Reaction?






