गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित इंटास मॉल में सफल क्लिनिक एंड वैलनेस सेंटर का भव्य शुभारंभ
गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित इंटास मॉल में सफल क्लिनिक एंड वैलनेस सेंटर का भव्य शुभारंभ

इंटास मॉल, गोमती नगर एक्सटेंशन, लखनऊ में सफल क्लिनिक एंड वैलनेस सेंटर का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।
इस अवसर पर माननीय प्रभुनाथ राय जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज ,श्री वेद प्रकाश राय जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय सचिव एवं मीडिया प्रभारी, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज, श्री रईस अख्तर जी (आईपीएस), डॉ राकेश चौधरी जी, डॉक्टर A k पाण्डेय जी, श्री अमरनाथ मिश्रा जी अध्यक्ष लखनऊ व्यापार मंडल एवं पवन मनोचा जी महामन्त्री, आलोक कुमार राय जी आलोक पाण्डेय जी आदि अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, चिकित्सक एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
सफल क्लिनिक के प्रबंध निदेशक डॉ. दिलीप वर्मा (एम.डी. मेडिसिन) एवं डॉ. नित्या वर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
डॉ. दिलीप वर्मा जी चिकित्सा क्षेत्र में दो दशकों से अधिक का अनुभव रखते हैं। वे भारतीय रेलवे में वरिष्ठ चिकित्सक के रूप में 20 वर्षों तक सेवा देने के उपरांत स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेकर अब लखनऊ में आमजन को समर्पित भाव से उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहे हैं।
यह ट्रांस गोमती क्षेत्र के निवासियों के लिए एक सुनहरा अवसर है कि इतने अनुभवी एवं संवेदनशील चिकित्सक उनके बीच उपलब्ध हैं।
सफल क्लिनिक का एक केंद्र पहले से ही आशियाना में संचालित है, जहाँ स्थानीय निवासियों को अत्यंत संतोषजनक चिकित्सा सेवा प्राप्त हो रही है। डॉ. दिलीप वर्मा एक ऐसे चिकित्सक हैं, जो हर रोगी को केवल मरीज़ नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा मानकर इलाज करते हैं। उनका सेवा भाव और सहृदयता ही उनकी विशेष पहचान है।
यह क्लिनिक चिकित्सा सेवा क्षेत्र में एक सशक्त एवं जनोपयोगी पहल के रूप में सराहनीय कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। सफल क्लिनिक एंड वैलनेस सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं, अनुभवी विशेषज्ञों और मरीजों की संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एक नई दिशा की ओर अग्रसर है।
What's Your Reaction?






