लखनऊ सीमेंट डीलर्स एसोसिएशन की पदाधिकारियों की बैठक

लखनऊ सीमेंट डीलर्स एसोसिएशन की पदाधिकारियों की बैठक

Jun 29, 2025 - 11:23
 0  34
लखनऊ सीमेंट डीलर्स एसोसिएशन की पदाधिकारियों की बैठक

 लखनऊ गोमतीनगर में  मैट्रोपोलिटन क्लब में लखनऊ ईकाई अध्यक्ष अभिषेक मंसानी और वरिष्ठ महामंत्री जिम्मी गर्ग के आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष अभिषेक मंसानी द्वारा प्रमुख बड़ी कम्पनियों द्वारा नानट्रेड को नियंत्रित करने तथा बाजार में रिटेलरों द्वारा डीलर्स के पैसे रोककर दूसरे डीलर्स या कम्पनी से काम करने वालों को पहचान कर उनकी सूची साझा कर उनसे रुके हुए पैसे पेमेंट करने का आग्रह करने और नहीं मानने पर उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने का प्रस्ताव रखा तथा जिम्मी गर्ग ने इधर समाचारों में निकल रही नकली सीमेंट पर ध्यान देने का प्रस्ताव दिया तथा एक प्रतिशत के सीमेंट व्यापार में लाभ पर अठ्ठाईस प्रतिशत जीएसटी तथा तैंतीस प्रतिशत आयकर की लागू देयता से व्यापार की परेशानी साझा किया जिसमें सभी लोगों के विचार से अवगत होकर प्रदेश अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता ने जीएसटी विभाग में बराबर संघ के पत्राचार की जानकारी दी लेकिन सरकार ने वायदा करके भी अभी तक सीमेंट को अठारह प्रतिशत में नहीं होने पर निराश होते हुए भी यह लड़ाई जारी रखने का वादा करते हुए कहा कि कम्पनियों द्वारा रैक पर कटी फटी और डैमेज सीमेंट बेची जाती है और उसे लेने वाले उस सीमेंट को पुनः रीपैकेजिंग करके बेचने में लगे हैं और बेचने वाली सभी कम्पनियों को यह मालूम है इसीलिए कम्पनियों द्वारा उन्हें पकड़ लिए जाने पर भी कोई कदम नहीं उठाया जाता है जिसके लिए कम्पनियों से इस पर कार्रवाई करने हेतु आग्रह किया जायेगा तथा नानट्रेड माल जिस पर अब कम्पनियों को पहले की तरह कोई छूट नहीं मिलती है और अपने वाल्यूम को ट्रेड तथा नानट्रेड मिलाकर ऊपर भेजते हैं तो हर डीलर्स को जितना ट्रेड वो कर रहा है उसे उतना नानट्रेड सीधे साइडों पर बिक्री हेतु दिया जाये और खाते पर उसके वाल्यूम जोड़ा जाये जिससे डीलर्स को भी बिल्डर्स और टायल कम्पनियों से पहले की तरह बिक्री करने का अवसर मिले तथा पैसे रोकने वाले रिटेलरों की लिस्ट साझा होने के बाद उनके प्रतिष्ठान पर जाकर समस्या समाधान हेतु प्रयास किया जाएगा। आकाश ट्रेडर्स के मामले में एसीसी कम्पनी द्वारा एसोसिएशन के आग्रह पर सकारात्मक सहयोग के लिए कम्पनी को सभी डीलर्स के साथ धन्यवाद किया गया।
बैठक में श्याममुर्ति गुप्ता सहित जिमी गर्ग, आकाश हुजा, के. एम. गिरी, मनीष लड़कानी (मोदी), मनोज सिंह, अर्पित जैन, अभिषेक मंसानी, मनीष यादव, जीवन जोत सिंह , मुदस्सर भाई, ज्ञानेंद्र अवस्थी, मयंक अग्रवाल, निर्मल गुप्ता, भास्कर गुप्ता, प्रवीण खंडेलवाल, कमल अग्रवाल, विशाल सचान, दीपक सिंघल, मनीष अग्रवाल, विजय साहू, प्रवीण खंडेलवाल उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow