लखनऊ चलो – नेतृत्व के लिए, सम्मान के लिए, अखिलेश की शहादत के लिए।

लखनऊ चलो – नेतृत्व के लिए, सम्मान के लिए, अखिलेश की शहादत के लिए।

Jun 6, 2025 - 08:25
 0  58
लखनऊ चलो – नेतृत्व के लिए, सम्मान के लिए, अखिलेश की शहादत के लिए।



07 जून - शहादत से नेतृत्व तक
विशेष आमंत्रण पत्र
डॉ संजय कुमार निषाद
मंत्री, मत्स्य विभाग – उत्तर प्रदेश सरकार
राष्ट्रीय अध्यक्ष – निषाद पार्टी
अध्यक्ष – राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद

साथियों
        7 जून हमारे लिए कोई साधारण तारीख नहीं है — यह हमारे समाज की पीड़ा, चेतना और परिवर्तन का प्रतीक है। वर्ष 2015 में इसी दिन गोरखपुर के कसरवल में जब हमने आरक्षण के लिए रेल रोको आंदोलन किया, तब अखिलेश निषाद ने समाज के हक के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। आज, जब वही समाज सत्ता में हिस्सेदारी कर रहा है, तो हमें न सिर्फ उसकी शहादत को सम्मान देना है, बल्कि पूरे समाज को यह संदेश देना है। अब निषाद समाज पीड़ित नहीं, नेतृत्वकारी समाज है। अब हम भिखारी नहीं, भागीदार बनकर खड़े हैं।।

लखनऊ चलो – जहाँ शहादत है, वहाँ नेतृत्व भी होना चाहिए — और यही हमारी जिम्मेदारी है।

07 जून 2025 – लखनऊ चलो
स्थान – भीमराव अंबेडकर ऑडिटोरियम, लखनऊ
समय – प्रातः 10 बजे तक सभा स्थल पर पहुँचना अनिवार्य है

यह दिन होगा शहीद को श्रद्धांजलि का। संगठन की शक्ति प्रदर्शन का।। और समाज को नई दिशा देने का

आपकी जिम्मेदारी
    •    अपने जिले के सेनापति बनें
    •    बसें और टोली बनाकर आएं
    •    हर गांव, हर युवा को जोड़ें
    •    झंडा, पटका, बैनर साथ लाएं
    •    सोशल मीडिया पर शहादत से नेतृत्व तक चलाएं
    •    3 जून से हर दिन रात 9 बजे तक जिला रिपोर्ट भेजें

अब समय कम है जो काम 10 दिन में होना था, वह 3 दिन में पूरा करना है इतिहास हमें देख रहा है — चलिए उसे दिखा दें कि निषाद अब उठ चुका है। यह कार्यक्रम किसी पार्टी का नहीं, पूरे निषाद समाज का प्रतिनिधित्व करेगा। यहाँ भीड़ नहीं, चेतना दिखनी चाहिए। जिस दिन समाज पूरी ताकत से एकत्र होता है – सत्ता झुकती है।

लखनऊ चलो – 7 जून को लखनऊ मत छोड़ना — यह दिन है समाज को जोड़ने का।

विशेष अपील:- मैं अपना जन्मदिन तभी मनाऊँगा, जब मेरा समाज बलिदान को सम्मान देगा और नेतृत्व की दिशा में संगठित होकर लखनऊ पहुँचेगा। जब लखनऊ के मंच से यह दिखे कि मेरा समाज एकजुट है, जागरूक है और नेतृत्व के लिए तैयार है।


आपका साथी
आपका सिपाही
आपका प्रतिनिधि 
आपका मार्गदर्शक
निषाद राज वंशज, पॉलिटिकल गॉडफादर ऑफ फिसर मैन, पॉलिटिकल टीचर
डॉ संजय कुमार निषाद
मंत्री – मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
राष्ट्रीय अध्यक्ष – निषाद पार्टी
संपर्क सूत्र- 8840 499 545

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow