9ए के गौरी शंकर मंदिर में हमारे चिराग वैलफेयर फाऊंडेशन परिवार के पारिवारिक सदस्य श्री बंसीलाल कपूर के पोञ के जन्मदिन

9ए के गौरी शंकर मंदिर में हमारे चिराग वैलफेयर फाऊंडेशन परिवार के पारिवारिक सदस्य श्री बंसीलाल कपूर के पोञ के जन्मदिन

Jun 30, 2025 - 08:46
Jun 30, 2025 - 08:59
 0  24
9ए के गौरी शंकर मंदिर में हमारे चिराग वैलफेयर फाऊंडेशन परिवार के पारिवारिक सदस्य श्री बंसीलाल कपूर के पोञ के जन्मदिन

हरियाणा। सेक्टर 9ए के गौरी शंकर मंदिर में हमारे चिराग वैलफेयर फाऊंडेशन परिवार के पारिवारिक सदस्य श्री बंसीलाल कपूर के पोञ के जन्मदिन पर आयोजित विश्व जागृति मंच के कथावाचक पंडित जी और मनचंदा जी के द्वारा कथा का आयोजन और भंडारा किया गया। चिराग वेलफेयर फाउंडेशन के चैयरमैन श्री अतर सिंह संधू का फूल मालाओं के द्वारा स्वागत किया गया गौरी शंकर मंदिर समिति द्वारा चिराग वेलफेयर फाउंडेशन में पढ़ रहे गरीब और बेसरा बच्चों के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग की अपील की गई । चिराग वेलफेयर फाउंडेशन के चैयरमैन श्री अतर सिंह संधू ने अपने वक्तव्य में कहा मैं तो चिराग वेलफेयर फाउंडेशन का एक अंधना सा  सदस्य हूं। सब मिलजुल कर चिराग फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा धनखंड जी की अध्यक्षता में बैंक के चीफ जनरल मैनेजर रिटायर श्री इंद्र मोरवाल जी, हीरो होंडा मोटाकार्रप के वाइस प्रेसिडेंट श्री राज मलिक जी, रिटायर्ड प्रिंसिपल श्री सुरेश कुमार यादव जी, शिक्षिका श्रीमती मीणा यादव जी के प्रयासों से श्री पी पी मेहता द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की बदौलत मुझे स्वर्ग के रास्ते की पहचान हो गई‌। गरीबों और बेसरा लोगों की जो सेवा करेगा हर व्यक्ति को उसका फल जरुर मिलेगा। निस्वार्थ भाव से की गई सच्ची सेवा का फल जरुर मिलता है। हरियाणा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल जी, पुर्व डिप्टी कमिश्नर श्री अमित खत्री जी, पूर्व नगर निगम कमिश्नर श्री विनय प्रताप जी का कोटि-कोटि और विशेष धन्यवाद जिन्होंने हमें फ्री में गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए यह शिक्षा का मंदिर (सामुदायिक भवन )उपलब्ध कराया ।उन्होंने कहा ,की मैंने धरती पर भगवान तो नहीं देखा लेकिन पीपी मेहता के रूप में भगवान राम के परम भक्त बजरंगबली हनुमान के रूवरूप जरूर देखा है।ताकि वह बच्चे देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ,हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी , हरियाणा सरकार के कैबिनेट में शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढाडां जी की शिक्षक नीति योजना के द्वारा "हर बच्चा हो शिक्षित कोई ना रहे अशिक्षित" के तहत चिराग वेलफेयर फाउंडेशन कार्य कर रहा है, प्रख्यात समाजसेवी श्री पीपी मेहता जी, हीरो होंडा मोटोकॉर्प के वाइस प्रेसिडेंट श्री मनोज त्रिवेदी, गौरी शंकर मंदिर के समिति अधिकारी श्री राजकुमार जी, श्री विजय अरोड़ा जी, श्री केशव विरमानी जी। चिराग वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यापक श्रीमति मीना शर्मा, तिवारी जी मुंजाल शोला लिमिटेड के रिटायर्ड डिप्टी जनरल मैनेजर श्री उमाशंकर यादव जी, सैकड़ो की संख्या में सेक्टर 9ए वासी माता और बहने भी उपस्थित थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow