भव्य-दिव्य-डिजिटल महाकुंभ- 2025 को सफल बनाने में हज़ारों नाविकों ने अपना योगदान दिया

भव्य-दिव्य-डिजिटल महाकुंभ- 2025 को सफल बनाने में हज़ारों नाविकों ने अपना योगदान दिया

Apr 5, 2025 - 09:51
 0  64
भव्य-दिव्य-डिजिटल महाकुंभ- 2025 को सफल बनाने में हज़ारों नाविकों ने अपना योगदान दिया
*भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी का गठबंधन त्रेता के प्रभु श्री राम और महाराज गुह्यराज nishad जी के मिलन की भाँति*
*भव्य राम मंदिर की भाँति भव्य निषाद राज मंदिर और क़िला बनाने की मुख्यमंत्री जी से अपील*
*पूर्व की सरकारों ने मछुआ समाज की नौकरियों पद डाका डालने का काम किया*
*प्रदेश सरकार मछुआ समाज के विकास के लिए विभिन्न योजनाएँ संचालित कर रही है*
आज दिनांक 03 अप्रैल को मछुआ समाज के अगुड़ाव व सिरमौर प्रभु श्री राम जी के आत्मबाल सखा महाराज गुह्यराज निषाद जी की जयंती पर आयोजित श्रृंगवेपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में मा० कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार त्रेता युग में प्रभु श्री रामचंद्र जी ने श्रृंगवेरपुर के महाराजा गुह्यराज निषाद जी को गले लगाया था आज उसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी और शीर्ष नेतृत्व मा० प्रधानमंत्री जी और मा० मुख्यमंत्री जी ने निषाद पार्टी और डॉ संजय को गले लगाया है, उन्होंने पूर्व मंत्री व वर्तमान में मा० विधायक श्री सिद्धार्थनाथ सिंह जी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके ही सही दिशा-निर्देशानुसार में आज निषाद पार्टी और बीजेपी का अटूट व मैत्री गठबंधन हुआ है जिसके लिये निषाद पार्टी उनकी आभारी है। उन्होंने कहा कि भव्य-दिव्य-डिजिटल महाकुंभ-2025 में मछुआ समाज के हज़ारों नाविकों का सफल बनाने में अहम योगदान दिया है।
उन्होंने मा० मुख्यमंत्री जी अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के विवाद को ख़त्म किया गया है और आज भव्य राम मंदिर विश्वपटल पर बना है, उसी प्रकार निषाद राज क़िले पर भी मस्जिद का निर्माण हो गया है, उसको हटाते हुए भव्य निषादराज मंदिर और क़िले का निर्माण भी किया जाये, उन्होंने मा० मुख्यमंत्री जी आपके नेतृत्व में सनातन की दिशा को नई राह मिली है, आज निषाद राज की धरती भी आपसे पुकार कर रही है की भव्य राममंदिर की तर्ज़ पर भव्य निषाद राज क़िला और मंदिर बनाने का कष्ट करें, इसके लिए मछुआ समाज आपका कृतज्ञ रहेगा। मा० मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या में अतिथिगृह का नाम निषाद राज के रखने से मछुआ समाज का सम्मान बढ़ा है, पूर्व की सरकारों ने मछुआ समाज को अपमानित करने का काम किया था, वही मा० मुख्यमंत्री जी मछुआ समाज को सम्मान दिलाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, जिसके लिये हम उनके आभारी है। पूर्व की सरकारों ने तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए मत्स्य विभाग में मछुआ पद को समाप्त कर दिया था और उसी जगह उर्दू अनुवादक की भर्ती करवाई गई, उन्होंने सभा से पूछते हुए कहा कि क्या मछली उर्दू पढ़ती है? क्या मछुआ समाज उर्दू पढ़ता है? अगर नहीं तो मछुआ समाज की नौकरी पर समाजवादी पार्टी ने डाका डालने का काम किया है। 
उन्होंने कहा कि मछुआ समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रदेश में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, प्रधानमंत्री मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य पालन हेतु), निषाद राज बोट योजना, माता सुकेता केज कल्चर, मत्स्य पालक कल्याण कोष के अन्तर्गत (शिक्षा, चिकित्सा, विवाह, आवास, हाई मास्क लाइट, दैवीय आपदा समते अन्य मदों में) मछुआ समाज के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक और संवैधानिक परंपराओं के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया जा रहा है। 
इस अवसर पर श्री महेंद्र सिंह तोमर, श्री अमेरिकन बिंद, श्री मुरलीधर निषाद, ई० प्रवीण निषाद, डॉ अमित निषाद, श्रीमती मालती देवी निषाद, ई० सरवन निषाद, श्री रवींद्र मणि निषाद, श्री देवमणि निषाद, श्री व्यास मुनि निषाद, श्री बाबूराम निषाद, श्री मिठाई लाल निषाद, श्रीमती जनकनंदनी निषाद, श्री दिलीप निषाद, श्री चंद्रेज निषाद, श्री दिलीप निषाद, श्री संजीत निषाद, श्री राज निषाद, श्रीमती सविता निषाद, श्रीमती मंजु निषाद, श्री महेंद्र निषाद, श्री दिवाकर निषाद, श्री विजय निषाद, श्री अरविंद निषाद, श्री महिपाल कश्यप, श्री प्रदीप कश्यप, श्री अनिल निषाद, श्री श्रवण निषाद, श्री संजय सिंह, श्री देवेंद्र निषाद, श्री पिंटू निषाद, श्री अरविंद मेहरा, श्री गुलाब निषाद, श्री वीरेन्द्र निषाद, श्री दिलीप निषाद, श्री विशाल निषाद, श्री वीरेन्द्र ढाडा, श्री उदयवीर कश्यप, श्री पन्नालाल कश्यप, श्री प्रदीप निषाद, श्री जयभगवान कश्यप, श्री रमाकान्त कश्यप, श्री योगेश निषाद, श्री रामटहल निषाद, श्री सुनील निषाद समेत राष्ट्रीय व प्रदेश कमेटी के सदस्य मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow