भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता और निर्देशक जितेंद्र श्रीवास्तव के संघर्ष से मुकाम तक का सफर
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता और निर्देशक जितेंद्र श्रीवास्तव के संघर्ष से मुकाम तक का सफर

सुभाष निषाद मुंबई ।
जितेंद्र श्रीवास्तव का जन्म 15 जून 1988 को उत्तर प्रदेश में हुआ और वर्तमान में महाराष्ट्र में निवास करते हैं । भारती फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे प्रेरणादायक निर्देशक और निर्माता है जिन्होंने कठिन संघर्ष संपूर्ण और अपने सपनों के प्रति आगाध विश्वास के साथ बॉलीवुड में अपने एक अलग पहचान बनाई है वे जय साईं राम मूवीज और ड्रीम 16 एंटरटेन नाम के दो प्रोडक्शन हाउस के संस्थापक है।
महज 10 वर्ष की उम्र में उन्होंने उत्तर प्रदेश को छोड़कर अकेले मुंबई को
रुख किया जब उनके पास ना कोई जान पहचान थी ना पैसे और ना ही रहने की जगह शुरुआती दिनों में उन्होंने केवल 10 दिन तक बासी बन पाव खाकर गुजारा किया और रैन रात बसेरे के अभाव में पुल के नीचे रात बिताई मुंबई जैसे शहर में जहां हर दूसरे व्यक्ति अपने सपनों के पीछे भाग रहा होत है ।
वहीं जितेंद्र ने खुद को जिंदा रखने के लिए एक छोटी दुकान में काम करना शुरू किया यही से किस्मत ने करवट ली जब एक दिन एक अभिनेता ने उनसे बातचीत की और उन्होंने फिल्म के सेट पर छोटा-मोटा काम दिलवाया इस मौके ने जितेंद्र को फिल्म इंडस्ट्री की वास्तविक दुनिया से जोड़ा और यहीं से उनका सफर शुरू हुआ
शूटिंग के सेटस पर काम करते हुए उन्हें फोटोग्राफि में रुचि जागी और अपनी कमाई से उन्होंने एक कैमरा खरीदा अगले 10 वर्ष तक उन्होंने मुंबई में बत्तौर फोटोग्राफर कार्य किया जहाँ
उन्होंने कई जाने माने अभिनेताओं क्रिकेटर्स और मॉडल के फोटोशूट किए इस दौरान उन्होंने तकनीकी ज्ञान कैमरा
एंगल्स लाइटिंग और विजुअल नोरेटिव की बारीकियां को गहराई से समझा जो बाद में उनके निर्देशन के कार्य में बेहद ऊपयोग्य सिद्ध हुआ 2005 में उन्होंने पहली बार सहायक निर्देशक के रूप में कखन हरब दुख मोर फिल्म में काम किया जिससे उन्हें फिल्म निर्माण की जमीनी समझ मिली। इसके बाद 2014 में उन्होंने बतौर निर्माता अपनी पहले हिंदी फीचर फिल्म लाइव में ट्विस्ट है का निर्माण किया जिसने दर्शकों और समीक्षको दोनों का ध्यान आकर्षित किया। 2017 में उन्होंने जी म्यूजिक के लोकप्रिय म्यूजिक एल्बम हीरिए के लिए म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट किया जो उनके निर्देशन करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ 2020 में उन्होंने महिलाओं से जुड़ेसवेदनशील मुद्दे पर आधारित वूमेनहुड फिल्म का निर्देशन किया जो समाज में जागरूकता लाने का एक साहसिक प्रयास था इस फिल्म को कई फेस्टिवल और मंच पर सराहा गया वर्तमान में जितेंद्र अपनी आगामी वेब सीरीज बैकुंठ लोक की तैयारी में जुटे हुए हैं जिसका निर्देशन और निर्माता वे स्वयं कर रहे हैं। यह वेब सीरीज 1992 की राजनीतिक सामाजिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमें बांदा जिले के दो युवाओं माधव और मुरली की कहानी दिखाई जाएगी इस सीरीज में यह बताया जाएगा की उसे समय में चुनाव कैसे -लड़े जाते थे अपराध किस प्रकार पनपते थे और लोगों का रहन-सहन कैसा था इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों जैसे आजमगढ़ बांदा महोबा छतरपुर लखनऊ बाराबंकी और रायबरेली में होगी ।
इस प्रोजेक्ट में ताहा शाह बदुशा और राज परमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे जबकि प्रियंका साहू औरआहना शर्मा प्रमुख अभिनेत्रियां होगी बैकुंठ लोक की कहानी वरिष्ठ लेखक सदाशिव दीक्षित ने लिखी है जबकि सुधीर कुमार कार्यकारी निर्माता है इस सीरीज का सिनेमा ऑटोग्राफ कार्य शमशाद और नामथ अपनी ज़िम्मेदारी संभाल रहे संगीत सिद्धार्थ मिश्रा द्वारा रचित है और संपादन का कार्य अनुभवी संपादक संजय संकला
कर रहे हैं। जितेंद्र श्रीवास्तव न केवल निर्देशन और निर्माता में पारंगत हैं बल्कि वे युवा के लिए पिंदी के एक प्रेरणा का स्रोत भी है जो यह संदेश देता है कि कठिनाइयां चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो यदि इरादे मजबूत हो और मेहनत सच्ची हो तो कोई भी व्यक्ति सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है आज वे जिस मुकाम पर है वहां तक पहुंचाना उनके लिए आसान नहीं था लेकिन उन्होंने हर बढ़ाओ को पार कर दिखाया कि सपनों को साकार करने के लिए केवल कीमत धैर्य और संपूर्ण की आवश्यकता होती है उनके जीवन की कहानी संघर्ष से शुरू होकर सफलता तक की एक जीवंत गाथा है जो हर उसे व्यक्ति को प्रेरणा देता है जो अपने जीवन कहानी संघर्ष से शुरू होकर सफलता तक की एक जीवंत गाथा है जो हर उस व्यक्ति
को प्रेरणा देती है जो अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। वर्तमान में उनके सोशल मीडिया प्रोफेशनल बॉन्डिंग और
SEO की जिम्मेदारी सुमित शर्मा और द्वारा संभाली जा रही है जो उनकी डिजिटल उपस्थिति को सशक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं सोशल मीडिया के इस दौर में जितेंद्र अपने फॉलोवर्स के साथ निरंतर संपर्क में रहते हैं और वेब सीरीज से लेकर फिल्म तक के अपडेट समय-समय पर साझा करते रहते एक छोटे शहर के लड़के से एक सफल फिल्म निर्माता बनने तक का उनका यह सफर दर्शाता है कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती और जब एक व्यक्ति ठान लेता है कि उसे क्या बनाना है तो पूरी दुनिया उसे उसकी मंजिल तक पहुंचने में सहयोगी बन जाती है चाहे फोटोग्राफी हो निर्देशन हो या निर्माता जितेंद्र श्रीवास्तव ने हर क्षेत्र में अपनी बहुमुखी प्रतिभा और मेहनत से यह साबित किया है कि वे एक सच्चे कलाकार और दूरदर्शी निर्माता है जो भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयां देने के लिए निरंतर प्रयासरत
हैं ।
What's Your Reaction?






