भगवान शिव के गले के कंठहार की कल आने वाली नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं: श्याम मूर्ति गुप्ता
भगवान शिव के गले के कंठहार की कल आने वाली नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं: श्याम मूर्ति गुप्ता

लखनऊ । पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार की प्रथम पूज्य भगवान गणेश की चतुर्थी तिथि के साथ भगवान शिव के गले के कंठहार की कल आने वाली नाग पंचमी की उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम मुर्ति गुप्ता की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।
इसी श्रावण मास में समुद्र मंथन से प्रथम निकले भयंकर हलाहल विष को महादेव ने जगत कल्याण हेतु पी लिया और कंठ में धारण कर नीलकंठ बने और उसी ज्वाला को शांत करने हेतु जहां प्रकृति वर्षा द्वारा और वहीं सनातनी भक्त जलाभिषेक द्वारा भगवान को विष से प्राप्त जलन को शांत करने हेतु प्रयास करते हुए प्रभू से आशीर्वाद और उनकी प्रसन्नता प्राप्त करते हैं।
हर हर महादेव।
What's Your Reaction?






