पृथ्वी को हरा-भरा रखने का संकल्प दिलाता विश्व पर्यावरण दिवस और प्रभू सीताराम जी के पुरखों को तारने के लिए राजा भगीरथ

पृथ्वी को हरा-भरा रखने का संकल्प दिलाता विश्व पर्यावरण दिवस और प्रभू सीताराम जी के पुरखों को तारने के लिए राजा भगीरथ

Jun 10, 2025 - 13:36
 0  48
पृथ्वी को हरा-भरा रखने का संकल्प दिलाता विश्व पर्यावरण दिवस और प्रभू सीताराम जी के पुरखों को तारने के लिए राजा भगीरथ

पृथ्वी को हरा-भरा रखने का संकल्प दिलाता विश्व पर्यावरण दिवस और प्रभू सीताराम जी के पुरखों को तारने के लिए राजा भगीरथ के तप के आशीर्वाद फलस्वरूप भगवान शिव की जटाओं से माता गंगा के पृथ्वी पर अवतरण दिवस के पावन गंगा दशहरा के साथ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के धरावतरण दिवस पर गुरु गोरखनाथ जी कृपा से उन्हें सम्मान और यश प्रदान करते हुए उनके द्वारा जगत को तारने वाले प्रभू श्रीराम जी का चारों भाई और माता जनकनंदिनी किशोरी जी सहित उनके सामने सदैव रहने वाले श्री हनुमान जी के विग्रह सहित इक्कीस मूर्तियों के अयोध्या धाम में हो रहे द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर आप सभी के लिए अशेष मंगलकामनाएं।
आज के पावन अवसर पर..
आइए एक पेड़ अपनी मां और परिवार के लिए। 
आइए एक पेड़ मां गंगा के लिए।
आइए एक पेड़ प्रभू सीताराम जी के दरबार की द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए।
जरुर संकल्प करें।
????????
श्याममूर्ति गुप्ता (एडवोकेट)
प्रदेश अध्यक्ष उ प्र सीमेंट व्यापार संघ 
भाग प्राथमिक शिक्षा अध्यक्ष एकल विद्यालय 
विभाग सम्पर्क टोली सदस्य रायबरेली लखनऊ जिला आर एस एस
वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखनऊ व्यापार मंडल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow