नगर निगम की कर आंकलन में मनमानी। खत्म हुई जुलाई तक मिलने वाली छूट।

नगर निगम की कर आंकलन में मनमानी। खत्म हुई जुलाई तक मिलने वाली छूट।

Jul 24, 2025 - 11:52
 0  40
नगर निगम की कर आंकलन में मनमानी। खत्म हुई जुलाई तक मिलने वाली छूट।

उ प्र सीमेंट व्यापार संघ के पदाधिकारियों की बैठक अयोध्या रोड लखनऊ स्थित संरक्षक नरेश जैन जी के कार्यालय पर हुई जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता ने बताया कि माननीया केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी से दो दिन पहले पुनः मेल पर सीमेंट की टैक्स दर कम करने पर होने वाली छप्पनवीं बैठक में निर्णय करने हेतु आग्रह किया गया है तथा सभी की सहमति से वहां से लखनऊ नगर निगम द्वारा कर लगाने की मनमानी पर अंकुश लगाने हेतु पुनः माननीय मुख्यमंत्री जी से मेल द्वारा आग्रह किया गया तथा उसके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से साझा भी किया गया कि नगर निगम द्वारा जुलाई तक मिलने वाली छूट भी इस बार नहीं दी जा रही है। नगर निगम लखनऊ द्वारा कर आंकलन की प्रताड़ना बहुत बढ़ती जा रही है और हर आने वाला नया अधिकारी पुराने कर आंकलन को निरस्त करके प्रताड़ित करता है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है, इसके लिए लखनऊ व्यापार मंडल में माननीया मेयर को ज्ञापन भी सौंपा गया था जिसमें जुलाई तक छूट को माननीया मेयर यथावत होने के लिए कहा लेकिन अधिकारी नहीं मान रहे हैं। माननीया मेयर कहती हैं छूट मिल रही है लेकिन अधिकारी भी नहीं मान रहे और आनलाइन भी रिजेक्ट हो रहा है अतः सरकार को इसमें हस्तक्षेप करके नागरिकों को राहत देने हेतु कदम उठाए जाने की आवश्यकता है और एक कर निर्धारण आगे दस साल तक स्थिर रहना चाहिए। बैठक में नरेश जैन, श्याममूर्ति गुप्ता, मनीष मोदी, अनिल जी, सिद्धार्थ गुप्ता, मनीष अग्रवाल, अभिषेक मंसानी, जिम्मी गर्ग, दीपक सिंहल, कमल अग्रवाल, प्रवीण खंडेलवाल, मनोज सिंह, कुलदीप गुप्ता और प्रवीण खंडेलवाल उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow