एक शाम प्रभु के नाम व सावनोत्सव का आयोजन हुआ ।दिव्य स्नेह फाउंडेशन की अध्यक्ष नम्रता लोक गायिका क्लासिकल डांसर

एक शाम प्रभु के नाम व सावनोत्सव का आयोजन हुआ ।दिव्य स्नेह फाउंडेशन की अध्यक्ष नम्रता लोक गायिका क्लासिकल डांसर

Jul 22, 2025 - 11:28
 0  45
एक शाम प्रभु के नाम व सावनोत्सव का आयोजन हुआ ।दिव्य स्नेह फाउंडेशन की अध्यक्ष नम्रता लोक गायिका क्लासिकल डांसर

एक शाम प्रभु के नाम व सावनोत्सव का आयोजन हुआ ।दिव्य स्नेह फाउंडेशन की अध्यक्ष नम्रता लोक गायिका क्लासिकल डांसर ने अपनी निःशुल्क कार्यशाला के अंतर्गत लोक गीत नृत्य की सवनोत्सव की प्रस्तुतिया कराई ।कार्यक्रम के आयोजक अनिल कश्यप द्वारा अपनी सनातनी संस्कृति की महिमा बताते हुए मंत्रोचारण से कार्यक्रम की शुरुआत की और भगवान नाम जप भजन कीर्तन प्रसंगों से अभी तक की आश्चर्य चकित करने वाली अदभुत प्रस्तुति दी जिसे देख लोग पाश्चात्य सभ्यता संस्कृति को भूल एक समूह में महिला पुरुषों ने मिलकर अनिल कश्यप के संग भजन कीर्तन का जो रोमांचक समा बांधा देखते बनता था। गीत नृत्य सबसे अनोखे अंदाज़ में अपनी सनातनी संस्कृति को महिमा मंडित करते हुये शानदार ढंग से अपने जीवन को स्वस्थ सुंदर बनाने अपने परिवार देश के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए एक देश का अच्छा शिक्षित नागरिक इंसान बनने के लिए पेरिट किया इसी पर दिव्य स्नेह फाउंडेशन की दो नव निर्माणाधीन शॉर्ट फिल्मों “सबसे बड़ा धर्म” दूसरी फ़िल्म “पीरियड अवेयर” के पोस्टर लाँच किया गया जिसमे फ़िल्म के कलाकारों को परिचत कराया गया उनको मंच पर प्रमाण पत्र दिए गये फ़िल्म में अनिल कश्यप नम्रता राज शेखर अरविंद मिश्रा मोहित श्रीवास्तव दिव्य श्री रियान सुधीर श्रीवास्तव अंजना श्रीवास्तव विवेक रावत आदि है  सावनोत्सव और कार्यशाला जिसमे भाग लेने वाली अंजना सिन्हा चंदा मिश्रा गीता शर्मा नीलू शर्मा अंजना श्रीवास्तव दिव्य श्री ब्रांड एम्बेसडर दिव्य स्नेह फाउंडेशन ने भाग लिया  जिस में गीत संगीत भजन नृत्य का अनोखा अदभुद मनमोहक संगम देखने को मिला जिसमे लखनऊ के कई संगीत ग्रुप के ऑर्गनाइज़ेररो ने बड़े उत्साह से भाग लिया। छवि की सा जिसमे डांस कार्यक्रम को दिव्य स्नेह फाउंडेशन व श्री आर्ट्स की टीम जिसमे मोहित श्रीवास्तव विवेक रावत सुधीर श्रीवास्तव आलोक वर्मा अरविंद मिश्रा माही सिन्हा रविंद्र श्रीवास्तव में सब व्यवस्था को कार्यरूप देकर सुंदर बनाया विशेष  आभार होटल गुरवीर रॉयल , चाँदनी विधुत व्यवस्था को दिया गया।
दिव्य स्नेह फाउंडेशन के वर्ष के संस्था के बड़े आयोजन “दिव्य उत्सव” सीजन - ३ की घोषणा की गई जो 16 नवम्बर रविवार 2025 लखनऊ के सुंदर ऑडिटोरियम इंटरनेशनल बुद्धा में किया जाएगा जिसमे लोक गीत संगीत नृत्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। 
   साथ ही श्री आर्ट्स क्लब के अंतर्गत लोगों में संगीत प्रेम को देखते हुए मासिक प्रोग्राम बहुत कम पैसे में जिससे सबको लाभ हो किया जायेगा इसका पहला आयोजन होटल गुरवीर रॉयल में मात्र ₹450/- प्रति व्यक्ति किया जायेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow