लश्करी मंदिर में ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार पर उमड़ी आस्था,प्रसाद पाकर तृप्त हुए श्रद्धालु

लश्करी मंदिर में ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार पर उमड़ी आस्था,प्रसाद पाकर तृप्त हुए श्रद्धालु

May 29, 2025 - 10:27
 0  66
लश्करी मंदिर में ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार पर उमड़ी आस्था,प्रसाद पाकर तृप्त हुए श्रद्धालु

लश्करी मंदिर में ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार पर उमड़ी आस्था,प्रसाद पाकर तृप्त हुए श्रद्धालु

 5100 श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

कृष्णा सिंह 
अयोध्या।श्री हनुमान जी महाराज को समर्पित ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को लेकर रामकोट भक्ति पथ मार्ग पर स्थित लश्करी मंदिर में संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं की उमड़ी आस्था।मंदिर को फूल की माला और गुब्बारों से भव्य सजावट किया गया जो आकर्षण का केंद्र बना रहा।लश्करी सरकार व हनुमान जी का दिव्य श्रृंगार किया गया जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हुए। श्री हनुमान जी महाराज एवं लश्करी सरकार को मीठा,फल, पुड़ी,सब्जी,हलवा और खीर से भोग लगाया गया।आयोजक अरुणेश दास (अरुण सिंह) इस भंडारे का आयोजन पिछले कई वर्षो से करते आ रहे हैं।इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए भंडारे में पुड़ी,सब्जी,चना और देशी घी से बना हलवा की उनके द्वारा व्यवस्था की गई थी।उमस भरी गर्मी के बीच लम्बी कतार में खड़े होकर 5100 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।प्रसाद पाकर  श्रद्धालु तृप्त हुए और आयोजक को खूब आशीर्वाद दिए।श्री सिंह ने भंडारे के प्रसाद का वर्णन किया उन्होंने कहा कि प्रसाद तीन अक्षर से मिलकर बना है। पहला प्र का अर्थ प्रभु,दूसरा सा का अर्थ साक्षात व तीसरा द का अर्थ होता है दर्शन। जिसे हम सब प्रसाद कहते हैं।मनुष्य शरीर भी भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ प्रसाद है।प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सनातन धर्म में ज्येष्ठ माह का विशेष महत्व है।महंत नरसिंह दास ने सुंदरकांड का महत्व बताया कहा कि सुंदरकांड का पाठ करने और सुनने से सभी के जीवन में सुंदर ही सुन्दर होता है।सुंदरकांड का पाठ भक्त के आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति को बढ़ाता है। इस पाठ की एक-एक पंक्ति और उससे जुड़ा अर्थ,भक्त को जीवन में कभी ना हार मानने की सीख प्रदान करता है।गौरतलब है कि हनुमानगढ़ी मंदिर में भी बड़े मंगलवार पर भोर से लम्बी कतार लगी रही,तपती धूप में कतार में लगकर श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान जी महाराज का दर्शन किया।जय श्री राम,जय श्री बजरंग बली के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।इस अवसर पर अरुणेश दास (अरुण सिंह),करुण सिंह,कृष्णा सिंह, आशुतोष सिंह,सीपी शुक्ला,अजीत यादव,मुकेश यादव,मोहित पाल रवि राय,हनुमान सैनी,सबिता सिंह,रश्मि सिंह,मधुलता सिंह, वरुणेश दास,अतुल दुबे,धीरज दुबे, यशस्वी सिंह,सोमू,अमर मिश्रा,श्याम बाबू, वैभव तिवारी,गुड़िया सिंह,सिखा सिंह,जय कृष्ण शास्त्री, विष्णु दास,उमाशरण, सत्यप्रकाश गुप्ता,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow