उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचाटी संघ की प्रदेश बैठक हुई संपन्न । 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचाटी संघ की प्रदेश बैठक हुई संपन्न । 

Apr 13, 2025 - 09:24
 0  104
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचाटी संघ की प्रदेश बैठक हुई संपन्न । 


लखनऊ-
आज दिनांक 12-4-25 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित की बैठक लखनऊ के दारूलशफ़ा हजरतगंज बी०-4 में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जुबैर अहमद ने की। बैठक में प्रदेश कार्यकारणी व 75 जिलो से आये जिला कार्यकारणी उपस्थिति रही बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा संगठन को हर जिले में ब्लाक कार्यकारणी व तहसील कार्यकारणी को मजबूत किया जाये जिससे संगठन को मजबूती मिल सकें। प्रदेश अध्यक्ष जुबैर अहमद ने यह भी कहा की जिन जिलों में जिला कार्यकारणी काम नहीं कर रही है वहाँ बैठक कर पुनर्गठन किया जायेगा जिससे जिला व संगठन मजबूत हो कर काम कर सकें व मंडल व जनपद स्तर पर चल रही गतिविधियों से प्रत्येक माह में प्रदेश कार्यकारणी को अवगत करायें जिससे होने वाली समस्यो का निराकरण हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow