प्रादेशिक चकबंदी संघ का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ

प्रादेशिक चकबंदी संघ का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ

Apr 11, 2025 - 09:57
 0  58
प्रादेशिक चकबंदी संघ का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ

लखनऊ । बुधवार को गांधी भवन  (प्रेक्षागृह), कैसरबाग, लखनऊ में प्रादेशिक चकबंदीकर्ता संघ उत्तर प्रदेश का शपथग्रहण समारोह हुआ, जिसमें चकबंदी आयुक्त महोदय की व्यस्तता के चलते उनके प्रतिनिधि के तौर पर श्री मधुसूदन दुबे जी, संयुक्त संचालक चकबंदी, उत्तर प्रदेश ने सहभागिता की, चकबंदीकर्ता संघ उत्तर प्रदेश की ओर से आयुक्त चकबंदी को संबोधित करते हुए एक मांग पत्र तथा ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख मांगों के संबंध मे अवगत कराना है कि चकबंदीकर्ता गणों के स्थानांतरण उनके गृह जनपद से 200-400-600-900 किमी दूर कर दिए गए हैं उनका स्थानांतरण वापस करते हुए इसी सत्र में उनके गृह जनपद के बगल के जनपद में तैनाती की जाए , साथ ही अन्य विभिन्न मांगों पर विचार करते हुए उनकी निस्तारण की अपेक्षा की है।*
कार्यक्रम में श्री राजकुमार उनियाल "संरक्षक", श्री सहजराम कनौजिया "अध्यक्ष", श्री  संदीप कुमार रावत "कार्यवाहक अध्यक्ष", श्री कृष्ण मोहन पान्डेय"वरिष्ठ उपाध्यक्ष", श्री भूपेन्द्र सिंह चौहान"प्रदेश महामंत्री", श्री राजेश कुमार यादव"संयुक्त मंत्री ", श्री अवधेश कुमार शर्मा"कोषाध्यक्ष", श्री अनवर खान "संगठन मंत्री", श्री मनोज कुमार पाण्डेय "सचिव/ प्रदेश मीडिया प्रभारी", श्री श्याम सिंह चौहान "उपाध्यक्ष", श्री लखनपाल सिंह"उपाध्यक्ष", श्री सतीश सिंधू "उपाध्यक्ष", श्री ओमप्रकाश सिंह"सहसंयोजक", श्री राजीव पाठक जनपद "मुरादाबाद", श्री विनोद शर्मा जनपद "रामपुर", आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।
*अंत में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओ एवं मीडिया कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow