पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर मारे गए भारतीयों को वर्क ऑर्गनाइजेशन द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर मारे गए भारतीयों को वर्क ऑर्गनाइजेशन द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने भारतीयों की निर्मम हत्या की इसके विरोध में सीतापुर रोड स्थित केशव नगर पुलिस चौकी मोड पर वर्क आर्गेनाइजेशन के द्वारा महिलाएं बच्चे सहित संस्था के पदाधिकारियों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वर्क संस्था के पदाधिकारियों में उमर , डॉक्टर उबेद, जुबेर खान सहित महिलाएं बच्चों ने स्लोगन पैड लेकर देश में आतंकवाद बंद करने का संदेश दिया। प्रमुख स्लोगन संदेशों में लिखा था कि नफरत के इस अंधेरे को मिटाना ही होगा और इंसानियत का दिया जलाना ही होगा, इन कायराना हमले से न भारत की एकता टूटेगी न शांति बिखरेगी और वह भारत को विश्व गुरु बनाने से नहीं रोक पाएंगे हम सब साथ हैं। स्टाप टेररिज्म। कुरआन की आयतों का भी जिक्र हुआ जिसका स्लोगन था एक बेगुनाह की जान लेना पूरी इंसानियत की हत्या है और एक जान बचाना पूरी इंसानियत को बचाना है । वही वर्क संस्था की टीशर्ट पर स्लोगन हमारा पूज्य एक परमेश्वर हमारी जाति मानव परिवार हमारा अपना अखंड भारत हमारा गौरव हिंदुस्तान हमारा संकल्प युग परिवर्तन लिखा था जो समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देता है। उपस्थित सभी लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार को जांच कर दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई एवं आतंकवाद को जड़ से मिटाने की पहल पर आभार व्यक्त किया और आतंकवाद को पनाह या बढ़ावा देने वालों को घर में घुसकर मारने की बात कही।
What's Your Reaction?






